आज इस बंद चार दिवारी में भी
खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हूँ
पहले कुछ वहम सताते रहे हैं
अभी कमरे के सामने खड़ा विशाल पीपल का पेड़ डराता हैं
उसके ठीक निचे प्रांगण में हैं संकट मोचन वीर हनुमान और
पास ही हैं बला हरण श्री शनि देव महाराज
फिर भी इस पीपल के पत्तों की सरसराहट
और तेज़ शीतल वायु छूते ही जैसे चुभ सी जाती हैं
और मन को एक अनजाने भय से भर देती हैं
कुछ कदम और,
और आगे ही घाट हैं भागीरथी मैया का
वो अपने आप में ही बेहद खुबसूरत हैं और
अपने आपमें ही बहुत भयंकर भी...
सुना था इसी पानी ने लील ली हैं न जाने कितनी ज़िन्दगियाँ
और देखा मैंने बड़ी बड़ी इमारतों को भी इसमें ढहे हुए
अब अपने साए से भी सहम जाता हैं दिल
धड़कने लगता हैं जोर से की ये कौन आया
कदमो की कुछ थाप पर
संभल जाता हैं मन
की न जाने कैसी आहट हो यह
बड़ी हिम्मत से कदम बढे थे
अपनी सुदूर मंजिल की तरफ
अपनों से दूर अपने डरों से दूर
आज फिर डर रहा हैं मन
अपने ही साए से भी डर हैं
की कही घेर न ले
और अब तो अपना डर बया करना भी डरावना लगता हैं
और कुछ कह पाना भी सहज नहीं लगता
शब्द जैसे नाकाफी हो
कुछ संवेदनाओं को साझा करने के लिए
या जो समझना नहीं चाहते
उन्हें कुछ भी समझाने के लिए...
खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हूँ
पहले कुछ वहम सताते रहे हैं
अभी कमरे के सामने खड़ा विशाल पीपल का पेड़ डराता हैं
उसके ठीक निचे प्रांगण में हैं संकट मोचन वीर हनुमान और
पास ही हैं बला हरण श्री शनि देव महाराज
फिर भी इस पीपल के पत्तों की सरसराहट
और तेज़ शीतल वायु छूते ही जैसे चुभ सी जाती हैं
और मन को एक अनजाने भय से भर देती हैं
कुछ कदम और,
और आगे ही घाट हैं भागीरथी मैया का
वो अपने आप में ही बेहद खुबसूरत हैं और
अपने आपमें ही बहुत भयंकर भी...
सुना था इसी पानी ने लील ली हैं न जाने कितनी ज़िन्दगियाँ
और देखा मैंने बड़ी बड़ी इमारतों को भी इसमें ढहे हुए
अब अपने साए से भी सहम जाता हैं दिल
धड़कने लगता हैं जोर से की ये कौन आया
कदमो की कुछ थाप पर
संभल जाता हैं मन
की न जाने कैसी आहट हो यह
बड़ी हिम्मत से कदम बढे थे
अपनी सुदूर मंजिल की तरफ
अपनों से दूर अपने डरों से दूर
आज फिर डर रहा हैं मन
अपने ही साए से भी डर हैं
की कही घेर न ले
और अब तो अपना डर बया करना भी डरावना लगता हैं
और कुछ कह पाना भी सहज नहीं लगता
शब्द जैसे नाकाफी हो
कुछ संवेदनाओं को साझा करने के लिए
या जो समझना नहीं चाहते
उन्हें कुछ भी समझाने के लिए...